Umaria: संजय गांधी थर्मल प्लांट में रेल दुर्घटना, कपलिंग खुलने से कोयले से भरे डिब्बे लुढ़के, स्टॉपर भी टूटा
कपलिंग खुलने से ट्रेन के दर्जन भर से अधिक डिब्बे पीछे की ओर लुढ़क गए।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
उमरिया जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बैगन ट्रिपलर में कोयला अनलोडिंग करते समय एक रेल हादसा हो गया। कपलिंग खुलने से ट्रेन के दर्जन भर से अधिक डिब्बे पीछे की ओर लुढ़क गए और ओवरहेड लाइन, लाइटिंग टावर तोड़ते हुए स्टॉपर से जा टकरा गए। इससे ओवरहेड लाइन, लाइटिंग टावर सहित स्टॉपर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में रेल सहित प्लांट प्रबंधन को बड़ा नुकसान हुआ है।
बता दें कि हादसा सोमवार दोपहर को हुआ था। बताया जा रहा है कि संजय गांधी ताप विद्युत गृह की कोयला साइडिंग में कोयला लेकर मालगाड़ी आई थी। खाली करते समय कपलिंग खुल गई। जिससे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पीछे लुढ़क गए और लाइटिंग टावर से जा टकरा गए। मालगाड़ी फिर भी नहीं रुकी। मालगाड़ी से स्टॉपर भी टूट गया। इससे कंपनी का बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि संजय गांधी ताप विद्युत गृह के पास फिलहाल 60 हजार मीट्रिक टन कोयला बचा है, जो तीन दिन तक काम आ सकता है। इधर रेलवे ट्रेक को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया था। ठीक होते ही कोयले की दूसरी रैक पहुंच जाएगी।