क्या MP कांग्रेस ने तय कर लिया CM चेहरा ? उमंग को मुख्यमंत्री बनाने लगे नारे, सिंघार बोले-भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में, शिवराज सिंह को बताया भगौड़ा मंत्री

अनूपपुर में सभा के दौरान गूंजे नारे – “हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, उमंग सिंघार जैसा हो”अनूपपुर में कांग्रेस की सभा में उस समय माहौल गरमा गया जब कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए जोरदार नारे लगाने लगे। मंच पर खड़े सिंघार ने इस जोश को ठंडा करते हुए कहा – “2028 अभी दूर है।”
सभा के बाद जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस 2028 में सत्ता में लौटेगी, तो उन्होंने दो टूक कहा – “जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी, तो विधायक बिकने की बात ही नहीं होगी। आज कई भाजपा नेता हमारे संपर्क में हैं।”

“जीवन भर करूंगा सेवा, सीएम बनना मकसद नहीं”
सभा से पहले उमंग सिंघार ने मां नर्मदा की आरती की। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान भी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बनाने के नारे लगाए। इस पर उन्होंने पुजारी से कहा – “मेरे जीवन का मकसद सिर्फ जनता की सेवा है, मुख्यमंत्री बनना नहीं। पार्टी तय करेगी आगे क्या होगा।”
खाद संकट पर सरकार को घेरा
सिंघार ने रीवा में किसानों पर हुई लाठीचार्ज की घटना पर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवाल उठाया –
“जब मध्यप्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध है, तो किसानों पर लाठियां क्यों बरसाई गईं? आखिर यह खाद कहां जा रही है? केंद्र के मंत्री कहते हैं कि राज्य में स्टॉक है, तो फिर किसानों को क्यों मार खानी पड़ रही है?”
शिवराज को कहा भगोड़ा कृषि मंत्री
नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा –“शिवराज खुद को किसान का बेटा कहते हैं, लेकिन असल में भगोड़ा कृषि मंत्री बन गए हैं। पंजाब में जाकर किसानों के खेतों में फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के किसानों की खाद किल्लत पर कोई समीक्षा तक नहीं करते। न उन्होंने कदम उठाया, न मुख्यमंत्री ने।”
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
सिंघार ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा –“चुनाव आयोग अब भाजपा का एजेंट बन चुका है। जब राहुल गांधी ने सीसीटीवी फुटेज मांगे तो आयोग ने कहा कि उसमें महिलाएं हैं, इसलिए फुटेज नहीं देंगे। लेकिन हमें जानना था कि आखिर 5 बजे के बाद अचानक 2-5% वोट कैसे बढ़ जाते हैं। इसका मतलब है कि एक-एक बूथ पर 200-300 फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। भाजपा चुनाव आयोग का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है।”

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS