ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

बहस के बाद ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस से निकाला गया: ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने माफ़ी मांगने से किया इनकार

Ukraine President Volodymyr Zelensky and US President Trump dispute update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाल दिया गया। शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक तीखी बहस हुई।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद यूक्रेनी प्रतिनिधि ओवल ऑफिस से निकलकर दूसरे कमरे में चले गए। अमेरिकी टीम वहीं रुकी रही। इस दौरान ट्रंप ने उपराष्ट्रपति वेंस, विदेश मंत्री रुबियो और एनएसए माइक वाल्ट्ज से बात की।

चर्चा के दौरान ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की बात करने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने माइक वाल्ट्ज और रुबियो से कहा कि वे खुद जाकर जेलेंस्की से कहें कि उनके जाने का समय हो गया है।

जब ये दोनों अधिकारी वहां पहुंचे तो जेलेंस्की ने उनसे कहा कि वे चीजें ठीक कर सकते हैं। जेलेंस्की ने फिर ट्रंप से बात करने की इच्छा जताई, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया गया। दोनों नेताओं की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया।

ज़ेलेंस्की ने कहा- सुरक्षा की गारंटी मिलने पर ही शांति समझौते में शामिल होंगे

ज़ेलेंस्की ने बहस के बाद ट्रंप से माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने फॉक्स न्यूज़ से कहा कि जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक वे किसी भी शांति समझौते में शामिल नहीं होंगे.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे ट्रंप का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह बहस दोनों के लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन ट्रंप को यह समझने की ज़रूरत है कि यूक्रेन एक दिन में रूस के प्रति अपना रवैया नहीं बदल सकता.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस बहस के बाद भी ट्रंप यूक्रेन के प्रति और ज़्यादा समर्थन दिखाएँ. उन्होंने कहा कि यूक्रेन कभी भी अमेरिका को एक भागीदार के तौर पर खोना नहीं चाहता. ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते में तब तक शामिल नहीं होगा, जब तक उसे पूरी सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती.

ट्रंप ने कहा- ज़ेलेंस्की शांति नहीं चाहते

ट्रंप व्हाइट हाउस से बाहर भी आए. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की बिल्कुल भी शांति नहीं चाहते. ट्रंप ने दावा किया कि पुतिन शांति को लेकर बहुत गंभीर हैं. यूक्रेन को सहायता रोकने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि अब इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. अब वे तभी बात करेंगे, जब ज़ेलेंस्की वाकई इस युद्ध को खत्म करना चाहेंगे.

इस बीच, कई यूरोपीय नेताओं ने ज़ेलेंस्की के प्रति अपना समर्थन जताया है। नॉर्वे, नीदरलैंड, पोलैंड, यूरोपीय संघ, जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे यूरोपीय देशों के अलावा ज़ेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया है।

10 प्वाइंट में समझिए विवाद

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर कहा कि मुझे पुतिन और जेलेंस्की दोनों को साथ लेकर चलना होगा. मैं पहले पुतिन की बुराई करूं और फिर उनसे डील की उम्मीद करूं. ये संभव नहीं है. जेलेंस्की की नजर में पुतिन के खिलाफ नफरत है, मैं इसे समझ सकता हूं, लेकिन इस हिसाब से तो कभी डील हो ही नहीं सकती. मैं किसी भी इंसान के खिलाफ बेहद सख्त हो सकता हूं, लेकिन आप मानकर चलिए कि हम फिर डील नहीं कर पाएंगे.

इस सवाल के जवाब में अचानक से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कूद पड़े, जिसके बाद नोकझोंक शुरू हो गई. जेडी वेंस ने कहा, ‘4 साल तक हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति था, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़ा होता और पुतिन को लेकर सख्त बयान देता. इसके बाद पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके एक बड़े इलाके को तबाह कर दिया. शांति का रास्ता डिप्लोमेसी से होकर गुजरता है. राष्ट्रपति ट्रंप कूटनीतिक पहल कर रहे हैं.’

जेडी वेंस के बयानों के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- क्या मैं आपसे पूछ सकता हैं? जिसके जवाब में वेंस ने कहा, ‘बिल्कुल’. जेलेंस्की ने कहा, ‘रूस ने हमारे बड़े हिस्से को कब्जा लिया. 2014 में उसने क्रीमिया को कब्जा लिया. मैं सिर्फ बाइडन के समय की बात नहीं कर रहा. उस समय से अब तक ओबामा, ट्रंप, बाइडन और अब फिर ट्रंप राष्ट्रपति हैं. 2014 से 2022 तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया और यूक्रेन के लोग मर रहे हैं.’

जेलेंस्की ने ट्रंप को 2019 में रूस और यूक्रेन के बीच डील की याद दिलाई. जेलेंस्की ने कहा, ‘हमने पुतिन से बहुत बातें की हैं. मैंने खुद बात की है. हमने सीजफायर डील की. मैक्रों भी उसमें थे. उन्होंने विश्वास दिलाया था कि रूस फिर हमला नहीं करेगा. लेकिन उसने सीजफायर डील तोड़ी. पुतिन ने हमारे लोगों को मारा और उन्होंने कैदियों की अदला-बदली भी नहीं की. आप (जेडी वेंस) किस तरह की डिप्लोमेसी की बात कर रहे हैं?’

जेलेंस्की की ओर से इस तरह से सवाल पूछे जाने पर जेडी वेंस भड़क गए. उन्होंने जबाव में कहा, ‘मैं उस डिप्लोमेसी की बात कर रहा हूं जो आपके देश के विनाश को खत्म करने जा रही है.’ इस दौरान जेडी वेंस जेलेंस्की की ओर बार-बार उंगली दिखाते रहे.

जेडी वेंस ने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति जी, सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इसपर मुकदमा चलाना बेहद अपमानजनक है. आपको इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिश करने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद कहना चाहिए.’ जेडी वेंस ने आगे अपनी आवाज तेज करते हुए कहा, ‘क्या आपको लगता है कि अमेरिका के ओवल ऑफिस में आना और उस प्रशासन पर हमला करना सम्मानजनक है जो आपके देश के विनाश को रोकने की कोशिश कर रहा है?’

ट्रंप ने आगे जेलेंस्की से कहा, ‘आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करेंगे. आपके पास अभी कोई रास्ता नहीं है. आप लाखों लोगों की जान के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्वयुद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं.’ इस दौरान भी ट्रंप और जेलेंस्की में बहस होती रही. इस दौरान जेडी वेंस ने पूछा कि क्या आपने एक भी बार धन्यवाद कहा? इसपर जेलेंस्की बोले कि कई बार मैंने कहा हैं. वेंस ने फिर पूछा कि क्या आपने इस बैठक में एक बार भी धन्यवाद कहा?

जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘आप ऊंची आवाज में बोल रहे हैं.’ इस पर ट्रंप ने तुरंत तमतमाते हुए कहा, ‘ये ऊंची आवाज में नहीं बोल रहे हैं. आपका देश बड़ी मुश्किल में हैं.’ जेलेंस्की ने पूछा कि क्या मैं बोलूं इस पर ट्रंप ने कहा- नहीं आपको बोलने की इजाजत नहीं है. आप इस युद्ध को नहीं जीतने वाले हैं. जेलेंस्की ने जवाब में कहा, ‘हम पहले दिन से ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं.’

ट्रंप ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ से धकेलते हुए तेज आवाज में कहा, ‘राष्ट्रपति, हमने आपको 350 बिलियन डॉलर दिए हैं. अगर आपके पास हमारे हथियार नहीं होते, तो यह युद्ध एक हफ्ते भी न चलता.’ जेलेंस्की ने कहा कि मैं ये पहले पुतिन से भी सुन चुका हूं कि युद्ध तीन दिन में खत्म हो जाता. जवाब में ट्रंप ने कहा कि शायद उससे भी कम समय में. आगे ट्रंप ने कहा कि इस तरह से बातचीत बहुत मुश्किल हो जाती है.

ट्रंप ने आगे कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि अमेरिकी लोग इस पूरी घटना को देख रहे हैं. आपको (जेलेंस्की) हमें धन्यवाद देना चाहिए. अगर आप सीजफायर पर तैयार होते हैं तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि एक भी गोली नहीं चलेगी और आपके लोग तुरंत मरना बंद हो जाएंगे. अगर आप हमारे साथ रहेंगे तो आपके पास बातचीत की स्थिति रहेगी.’

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button