स्लाइडर

VIDEO: बुजुर्ग महिला ने महाकाल के मंदिर में किया हंगामा, 1500 रुपये की रसीद पर उठाए सवाल

(अजय कुमार पटवा)

उज्जैन. उज्जैन में 19 मार्च की शाम महाकालेश्वर मंदिर में हंगामा खड़ा हो गया. एक बुजुर्ग महिला बेरिकेटिंग कूदकर बाबा महाकाल तक आई और उन्हें जल अर्पित कर चरण स्पर्श किए. इस बीच सुरक्षा गार्ड ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन महिला नहीं मानी. बुजुर्ग महिला ने यहां अव्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया. उसने महाकाल के दर्शन के लिए ली जा रही 1500 रुपये की रसीद पर भी सवाल खड़े कर दिए. महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने जैसे-तैसे मामले को संभाला. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक बुजुर्ग महिला 3.5 फीट की बेरिकेटिंग कूदकर गणेश मंडपम से सीधा नंदी हॉल में प्रवेश कर गई. उसके बाद वह सीधा महाकाल के गर्भगृह में आई और बाबा के दर्शन करके निकल गई. इस घटना से हड़कंप इसलिए मचा क्योंकि महिला जिस कतार में खड़ी थी वहां दर्शनार्थी 250 रुपये की रसीद कटाकर दूर से बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेते हैं. जबकि, 1500 रुपये की रसीद कटाकर आने वाले भक्त गर्भगृह में जाकर पूजन करते हैं. ये बुजुर्ग महिला अपनी सीमा की बेरिकेटिंग तोड़ आगे बाबा महाकाल तक पहुंच गई.

आपके शहर से (उज्जैन)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

महिला ने खड़ा कर दिया हंगामा
वह गणेश मंडपम से नंदी हॉल और फिर गर्भगृह तक पहुंची. उसने महाकाल को जल अर्पित किया और चरण स्पर्श कर निकल गई. इस बीच मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों ने महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग महिला किसी की सुनने को तैयार नहीं थी. उसने हंगामा खड़ा कर दिया. उसने चिल्ला कर महाकालेश्वर मंदिर की अव्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. उसने कहा कि वह 1500 रुपये की रसीद लेने वालों की वजह से बाबा के दर्शन नहीं कर पा रही थी. उसने झल्लाते हुए कहा कि मंदिर वाले बाबा के दर्शन के लिए भी 1500 रुपये ले रहे हैं.

यह है व्यवस्था
बता दें, महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन उन्हीं भक्तों को प्रवेश दिया जाता है, जो 1500 रुपये की रसीद कटाकर आते हैं. इसके अलावा मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक श्रद्धालुओं को गर्भगृह में निशुल्क प्रवेश दिया जाता है. शनिवार, रविवार, और सोमवार को अधिक भीड़ होने के कारण गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहता है.

Tags: Mp news, Ujjain Mahakal, Ujjain news

Source link

Show More
Back to top button