स्लाइडर

Ujjain: महाकाल मंदिर में डांस कर बनाई रील, पुजारियों की आपत्ति, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो वायरल हुआ है।

महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो वायरल हुआ है।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में डांस वीडियो बनाकर फिल्मी गानों से जोड़कर रील बनाने को लेकर मामला गर्मा गया है। पुजारियों ने वीडियो सामने आने के बाद आपत्ति जताई है। कलेक्टर ने भी जांच की बात कही है। मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने के मामले पहले भी आए हैं। सोमवार को दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। कुछ सेकेंड की रील वायरल हो रही है। इसमें एक युवती गर्भग्रह में बाबा महाकाल का अभिषेक करती नजर आ रही है तो दूसरी युवती मंदिर परिसर में नाचते नजर आ रही है। महाकाल मंदिर में डांस के वीडियो शूट करने पर पुजारियों ने भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि फिल्मी गाने-डांस के वीडियो को मंदिर से जोड़कर बनाना आपत्तिजनक है। मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है। उनका कहना है कि ऐसे वीडियो बार-बार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है। 

अलग-अलग लोगों ने अपलोड किए
महाकालेश्वर मंदिर में शूट किया हुआ वीडियो दो अलग-अलग अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इसमें दो अलग-अलग युवतियां महाकाल मंदिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने और गर्भगृह में बॉलीवुड गानों पर रील्स बना रही हैं। मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है, वहां जाकर इस तरह बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे।

पहले भी आया था एक वीडियो
करीब एक साल पहले एक युवती का महाकाल मंदिर से जुड़ा वीडियो सामने आ चुका है। इस वीडियो में भी फिल्मा गाने पर डांस था और महाकाल परिसर नजर आ रहा था। यह वीडियो महाकाल स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के पास शूट किया गया था। हिंदू संगठनों ने आपत्ति के बाद मामला गर्माया था। युवती ने माफी भी मांग ली थी, पर उसके खिलाफ एफआईआई दर्ज कराई गई थी।  

विस्तार

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में डांस वीडियो बनाकर फिल्मी गानों से जोड़कर रील बनाने को लेकर मामला गर्मा गया है। पुजारियों ने वीडियो सामने आने के बाद आपत्ति जताई है। कलेक्टर ने भी जांच की बात कही है। मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने के मामले पहले भी आए हैं। सोमवार को दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। कुछ सेकेंड की रील वायरल हो रही है। इसमें एक युवती गर्भग्रह में बाबा महाकाल का अभिषेक करती नजर आ रही है तो दूसरी युवती मंदिर परिसर में नाचते नजर आ रही है। महाकाल मंदिर में डांस के वीडियो शूट करने पर पुजारियों ने भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि फिल्मी गाने-डांस के वीडियो को मंदिर से जोड़कर बनाना आपत्तिजनक है। मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है। उनका कहना है कि ऐसे वीडियो बार-बार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है। 

अलग-अलग लोगों ने अपलोड किए

महाकालेश्वर मंदिर में शूट किया हुआ वीडियो दो अलग-अलग अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इसमें दो अलग-अलग युवतियां महाकाल मंदिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने और गर्भगृह में बॉलीवुड गानों पर रील्स बना रही हैं। मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है, वहां जाकर इस तरह बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे।

पहले भी आया था एक वीडियो

करीब एक साल पहले एक युवती का महाकाल मंदिर से जुड़ा वीडियो सामने आ चुका है। इस वीडियो में भी फिल्मा गाने पर डांस था और महाकाल परिसर नजर आ रहा था। यह वीडियो महाकाल स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के पास शूट किया गया था। हिंदू संगठनों ने आपत्ति के बाद मामला गर्माया था। युवती ने माफी भी मांग ली थी, पर उसके खिलाफ एफआईआई दर्ज कराई गई थी।  

Source link

Show More
Back to top button