मध्यप्रदेशस्लाइडर

Ujjain: महाकाल भक्तों से लूट करने वालों की फजीहत, पुलिस देख भागे तो गिरे, अस्पताल में करानी पड़ी मरहम-पट्टी

तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अस्पताल में मरहम-पट्टी कराई।

तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अस्पताल में मरहम-पट्टी कराई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उज्जैन में इंदौर गेट स्थित होटल कलश में शनिवार रात को यात्रियों के साथ लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने देसी कट्टे और चाकू का डर बताकर होटल में ठहरे यात्रियों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लूट ली थी। पुलिस को देखकर तीनों ने भागने की कोशिश की लेकिन गिर गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बाद में पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल ले जाकर मरहम-पट्टी कराई।  

महाकाल थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बुधवार को बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि धरमबड़ला के पास कुछ लोग काली गाड़ी को धक्का लगा रहे हैं। वह लोग होटल कलश में हुई लूट के आरोपियों जैसे दिख रहे थे। पुलिस टीम तुरंत धरमबड़ला पहुंची। यह लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। हालांकि, सड़क खराब थी। वह गिर गए और पुलिस ने पकड़ लिया। घायल होने की वजह से उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम आरिफ, तौफिक और एहसान हैं। इनके पास लूट का सामान नहीं मिला है। उन्होंने माल किसी अन्य साथी को दिया है, उसकी तलाश की जा रही है। 

इस प्रकार हुई थी लूट की वारदात

इंदौर गेट स्थित होटल में दो अलग-अलग रूम में दिल्ली के कारोबारी सुनील कुमार और विदिशा की फैमिली ठहरी थी। कुछ बदमाश होटल में आए और मैनेजर कुंदन को कट्टा अड़ाकर रूम खुलवाया। रूम में ठहरे यात्रियों को चाकू व कट्टा दिखाकर सोने के आभूषण व नगद राशि लूट ली। 20,000 रुपये तो नगद ले गए थे। मामले में पुलिस ने यात्रियों के बयान दर्ज कर साइबर टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की थी। 

पुलिस बताकर घुसे थे कमरों में 

बदमाशों ने कमरा नंबर 205 खटखटाया। वहां विदिशा के चंद्रेश लोधी, उनकी पत्नी पूजा व साला जितेंद्र ठहरे थे। चंद्रेश ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने खुद को पुलिस बताया और आईडी चेक करने के बहाने अंदर घुस गए। चंद्रेश व उसके साले जितेंद्र पर चाकू और पिस्टल अड़ाकर सोने की दो चेन, कान के टॉप्स व चार हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद बदमाश नीचे तल पर कमरा नंबर 101 में गए। वहां उन्होंने दरवाजा खुलवाया। दिल्ली के यात्री मनीष कुमार, उनके पिता सुनील कुमार तथा बहन शिवानी पर चाकू व पिस्टल अड़ाकर कर सोने की दो चेन, तीन अंगूठी और 19 हजार रुपये छीनकर चले गए।

 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button