स्लाइडर

Ujjain News: उज्जैन के रामघाट के पास मौलाना मौज दरगाह का निर्माण, हिंदू संगठनों ने उठाई आपत्ति

उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे रामघाट पर मौलाना मौज दरगाह परिसर में निर्माण की हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई। धार्मिक और पौराणिक महत्व के रामघाट पर बन रही मस्जिद पर तुरंत कार्रवाई कर अवैध ढांचे को हटाने की मांग की है। इन संगठनों का कहना है कि भविष्य में यह बड़े विवाद की जड़ बन सकती है। 

इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा, मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू सेना, बंजारा समाज ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अवैध निर्माण को हटाने की मांग की थी। स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उज्जैन दौरे पर  दरगाह पर हो रहे इस निर्माण को हटाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। 

 

यह है पूरा मामला 

उज्जैन में रामघाट पर स्थित हजरत मौलाना मुगीसुददीन मौज चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह मजार पर बनाए गए गुंबद का विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठन इस निर्माण को अवैध बता रहे हैं। यह आरोप भी लगा रहे हैं कि मजार का बड़ा-सा गुंबद बनाकर इस मजार को मस्जिद में बदला जा रहा है। इनका आरोप है कि गुंबद का निर्माण दिन के बजाय रात में किया जा रहा है। इस निर्माण के विरोध को देखते हुए नगर निगम ने भी इस निर्माण कार्य पर रोक लगाई। साथ ही दरगाह के व्यवस्थापकों से निर्माण अनुमति के साथ ही अन्य दस्तावेज मांगे हैं।  

समग्र हिंदू समाज ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शिप्रा नदी किनारे रामघाट पर मौलाना मौज दरगाह परिसर में अवैध निर्माण के मामले में समग्र हिंदू समाज ने कलेक्टर आशीष सिंह के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है। संगठन के सदस्यों ने कहा है कि रामघाट पर बन रही मस्जिद पर तुरंत हटाया जाए। भविष्य में यह बड़े विवाद की जड़ बन सकती है। समग्र हिन्दू समाज के संयोजक चरणसिंह गिल ने कहा कि रामघाट भगवान राम से सीधे जुड़ा हुआ है। अवैध निर्माण नदी से दो सौ मीटर के दायरे में है, जो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन है।  

संत सम्मेलन में उठी निर्माण हटाने की मांग 

रामघाट पर मौलाना मौज की दरगाह पर बनी अवैध मस्जिद को हटाने व हिन्दू मेलों में विधर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग करते हुए संतों की सहमति से उज्जैन के क्रांतिकारी सन्त डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने की है। महाराजश्री ने मंच से सभी वरिष्ठ सन्तों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा था। इसमें लिखा है कि रामघाट पर हिन्दुओं का सबसे बड़ा सिंहस्थ मेला आयोजित होता है। इस वजह से भविष्य में किसी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए रामघाट से मस्जिद को हटा देना चाहिए। मस्जिद के उर्स का कार्यक्रम रामघाट पर रखने पर हिन्दू संगठनों के विरोध करने पर संगठन के पदाधिकारियों पर ही प्रकरण बना दिया गया था। कार्तिक मेला में हिन्दू युवक की विधर्मियों द्वारा सरेआम हत्या करने को लव जिहाद की पराकाष्ठा बताते हुए हिन्दुओं के धार्मिक मेलों में विधर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग की गई।  

अवैध निर्माण नहीं हटा तो होगा आंदोलन 

अखिल भारत हिंदू महासभा मध्यप्रदेश ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार को सौंपा। इसमें मांग की गई कि दरगाह पर इस अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि 15 दिन में अवैध निर्माण को हटाया जाए अन्यथा पूरे प्रदेश में हिंदू महासभा आंदोलन करेगी। 

दरगाह कमेटी ने कहा- रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है 

दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि वक्फ बोर्ड से अनुमति ली गई है। नगर निगम में भी नक्शा पास करने का आवेदन दे रखा है। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद शहजादा भय्यू भाई का कहना है कि आठ महीने से दरगाह परिसर में कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। आठ महीने पहले उर्स के दौरान दरगाह की जरूर रंगाई-पुताई की गई थी। 

Source link

Show More
Back to top button