स्लाइडर

Ujjain: फरवरी के बाद अप्रैल में फिर शिवमय होगा उज्जैन, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिवमहापुराण की कथा

विस्तार

उज्जैन में इस बार विश्व विख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का आयोजन चार से 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड उज्जैन में किया जाएगा। कथा की व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। समिति की ओर से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से भेंट करते हुए भोजनशाला निर्माण की अनुमति ली गई है।

सुप्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के तत्वावधान में चार अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड उज्जैन में श्री शिवमहापुराण कथा का पुनित आयोजन किया जा रहा है। श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक महापौर मुकेश टटवाल, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा बड़नगर रोड स्थित आनंद अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानंद महाराज, महामण्डलेश्वर मां मंदाकिनीपुरी महाराज, महंत रामरतन गिरी महाराज से भेंट करते हुए आर्शिवाद लिया गया। महापौर मुकेश टटवाल ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी महाराज से निवेदन किया कि अप्रैल महीने में होने वाली शिव महापुराण कथा में पधारने वाले श्रृद्धालुओं के भोजन व्यवस्था के लिए भोजनशाला बनवाया जाना है। इसके लिए अखाड़े की भूमि पर भोजनशाला निर्माण करवाए जाने का निवेदन मंहत  रवीन्द्रपुरी से किया गया।

इस पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की ओर से सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए 10 हजार वर्ग फीट की विशाल भोजनशाला निर्माण करने की अनुमति दी गई। ताकि बाबा महाकाल की नगरी में शिव महापुराण कथा का आनन्द लेने पधारे श्रृद्धालुओं को भोजन की सुव्यवस्थित सुविधा मिल सके। भोजनशाला की अनुमति से कथा के समय प्रतिदिन यहां हजारों भक्त भोजन ग्रहण कर सकेंगे।

पंडित मिश्रा ने जताई थी सहमति…

विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुचकर पंडित मिश्रा को कथा के लिए सादर अमंत्रित करते हुए आयोजन की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस पर मिश्रा द्वारा सहमति प्रदान करते हुए उज्जैन की धर्मपारायण जनता को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया गया था।

Source link

Show More
Back to top button