Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में गधों को खिलाए गुलाब जामुन, एनएसयूआई कार्यकर्ताओ का अनोखा विरोध प्रदर्शन
![Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में गधों को खिलाए गुलाब जामुन, एनएसयूआई कार्यकर्ताओ का अनोखा विरोध प्रदर्शन Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में गधों को खिलाए गुलाब जामुन, एनएसयूआई कार्यकर्ताओ का अनोखा विरोध प्रदर्शन](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/13/750x506/ujajana-ma-enaesayaaaii-karayakaratao-na-varathha-savanprpa-gathha-ka-galb-jamana-khale_1676306681.jpeg?fit=%2C&ssl=1)
![Ujjain: विक्रम विश्वविद्यालय में गधों को खिलाए गुलाब जामुन, एनएसयूआई कार्यकर्ताओ का अनोखा विरोध प्रदर्शन उज्जैन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप गधे को गुलाब जामुन खिलाए।](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/13/750x506/ujajana-ma-enaesayaaaii-karayakaratao-na-varathha-savanprpa-gathha-ka-galb-jamana-khale_1676306681.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
उज्जैन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप गधे को गुलाब जामुन खिलाए।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस समर्थित संगठन एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) का अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा में बना हुआ है। संगठन के लोगों ने पांच गधों का पहले तो स्वागत किया फिर उन्हें गुलाब जामुन खिलाए।
बता दें कि विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के पदाधिकारी प्रदेश सचिव प्रितेश शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद के सदस्य बैठक के नाम पर छात्रों की फीस के रुपयों को यात्राएं कर गलत रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विक्रम विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्यो के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसलिए हम यहां परिसर में गधों को लेकर आए हैं, और हमने उन्हें गुलाब जामुन खिलाने के साथ ही लिफाफे भी दिए हैं। कार्यपरिषद सदस्यों पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि वे अवैध नियुक्तियां कर रहे हैं इसके साथ ही नियम विरुद्ध परीक्षा दे रहे हैं।