स्लाइडर

Ujjain News: कलेक्टर पहुंचे चिंतामन गणेश मंदिर, निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

विस्तार

उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार सुबह चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर यहां पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दर्शनार्थियों के प्रवेश और निर्गम के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आरइएस के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मंदिर परिसर में 7000 वर्ग फीट में मार्बल फ्लोरिंग अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य जारी हैं, जो 30 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में मंदिर समिति के प्रशासक एवं इन अधिकारियों से चर्चा की।

उन्होंने दर्शनार्थियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मधु नायक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सुनील शर्मा और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Source link

Show More
Back to top button