डिंडौरी में 2 महिलाओं को दबंगों ने जमकर पीटा: देवरानी-जेठानी का मरोड़ा हाथ, बोले-जमीन पर कदम भी रखे तो जान से कर देंगे खत्म, खौफ के साय में परिवार

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में बाउंड्रीवाल की निर्माण कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज और मारपीट में उतर गए। इतना ही नहीं, बल्कि एक पक्ष ने इस जमीन पर कदम भी रखे तो जान से खत्म कर देंगे की धमकी तक दे डाला। घटना को लेकर पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर जांच करा कार्रवाई की मांग की है।
ये है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार पीड़िता वार्ड क्रमांक 13 पुरानी डिंडौरी की निवासी है, जो घरेलू काम करती है। वार्ड क्रमांक 15 संजीव नगर अमरपुर रोड किनारे जमीन है, जिसके संबंध मे पड़ोसी सीता बाई राठौर और उनके परिवार से विवाद चल रहा था।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उक्त जमीन की एसडीएम कोर्ट से पीड़िता के पक्ष में फैसला हो गया है। उसके बाद जमीन पर बाउंड्रीवाल का काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2024 को दोपहर करीब 2 – 3 बजे पड़ोसी सीता बाई राठौर, उग्रसेन राठौर आकर मुझे गाली गलौज करने लगे। बाउंड्रीवाल के लिये बनाये गये कालम को उखाड कर फेंक दिए।
पीड़िता ने बताया कि मैंने मना की तो गुलाब राठौर और मुन्नी बाई आकर मुझे और मेरी देवरानी नरबदिया बाई को गाली गलौज करने लगे। मेरा और देवरानी का हाथ पकड़कर मरोड़ दिए। हम दोनों को हाथ थप्पड़ से मारा। साथ ही कहने लगे कि इस जमीन पर कदम भी रखे तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए जांच करा कार्रवाई की मांग की है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS