Two people died in road accident in Surajpur district: नेशनल हाईवे 43 अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक उछलकर गड्ढे में जा गिरी। बाइक अनियंत्रित होने पर उस पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक गुटूरमा से अंबिकापुर लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई करने वाला राहुल लकड़ा (20) रविवार को अपने दोस्त आर्यन कुजूर (19) के साथ बाइक से ग्राम भरतपुर भट्टीपारा गया था। वहां से काम पूरा करने के बाद दोनों अपने रिश्तेदार के घर ग्राम ललितपुर, गुरगुमा चले गए और रात को वहीं रुके। सोमवार की सुबह दोनों बाइक से अंबिकापुर के लिए निकले थे।
सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत
नेशनल हाईवे पर गुरगुमा के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक उछलकर अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से राहुल और उसके दोस्त आर्यन कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक ग्राम मुसाघुटारी, महादेवडांड जिला जशपुर के रहने वाले थे और आपस में गहरे दोस्त थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक राहुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था
ग्राम गुरगुमा में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा तो भर दिया गया, लेकिन समतल नहीं किया गया। इससे युवक की बाइक उछल गई। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जो मौत का कारण बन गईं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS