

मौके पर ट्रक, जिसने मारी थी ठोकर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार देर रात दो सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक युवक घायल है। ये हादसा कवर्धा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए हैं। सोमवार को पीएम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र से मिली जानकारी अनुसार, रविवार को ग्राम नवागांव, पुलिस चौकी पिपरिया निवासी तारकेश्वर सिन्हा पिता मानिकलाल सिन्हा उम्र 32 वर्ष अपने एक साथी के साथ कवर्धा के निजी अस्पताल में भर्ती अपने एक परिजन को देखने के लिए आया था।
शाम को अपने मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा रहा था, तभी रात 8 बजे के करीब कवर्धा-रायपुर नेशनल हाईवे में ग्राम रानीसागर में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। मौके पर ही तारकेश्वर की मौत हो गई। वहीं उसके बाइक के पीछे में बैठे एक अन्य घायल है। इसी प्रकार दूसरा सड़क हादसा कवर्धा से जबलपुर नेशनल हाईवे स्तिथ ग्राम जोराताल के पास रात 10 बजे हुआ है। इस हादसे में कवर्धा के वार्ड 18 निवासी कमल लहरे पिता गोकुल लहरे उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया है। साथ ही 10 मीटर तक घसीटा है। हादसे में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये युवक ग्राम बरबसपुर से छट्ठी कार्यक्रम के बाद लौट रहा था।
जिले में बीते तीन वर्ष में हुए सड़क हादसे के आंकड़े –
- वर्ष प्रकरण मृतक घायल
- 2020 285 96 309
- 2021 309 111 366
- 2022 332 129 496
नोट- आंकड़े एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार है। अब तक जिले में जितने भी हादसे हुए हैं उसमें मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट नहीं पहना था और ज्यादातर मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट लगना है।