Two miscreants shot woman in Manendragarh: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक महिला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे महिला की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है बदमाशों ने घर में पानी मांगने के बहाने घुसे और फायरिंग कर दी. पूरा मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरौली का है.
Two miscreants shot woman in Manendragarh: दरअसल, वार्ड क्रमांक 9 निवासी कुंती अगरिया सोमवार शाम को अपने घर पर अकेली थी. इसी बीच शाम करीब सात बजे दो युवक महिला के घर पहुंचे. पीने का पानी मांगा. जैसे ही महिला पानी लेकर आ रही थी, तभी दो युवकों में से एक ने महिला को गोली मार दी और भाग गए.
पसली की हड्डी में फंसी गोली
कुछ देर बाद महिला की बेटी घर पहुंची. घर को अस्त-व्यस्त देखा और मां को आवाज लगाई. मां अंदर के कमरे में थी, उसने अपनी बेटी को बताया कि उसे अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. बेटी ने आसपास के लोगों को बुलाया और घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
Two miscreants shot woman in Manendragarh: डॉक्टरों ने बताया कि गोली महिला की छाती के दाहिने हिस्से में लगी है. गोली दूर से मारी गई थी, इसलिए गोली पसली की हड्डी में फंस गई और फटी नहीं. अत्यधिक खून बहने के कारण महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली
Two miscreants shot woman in Manendragarh: महिला का नाम कुंती अगरिया है. महिला के पति राम रुचि एक शिक्षाविद् थे। उनकी मृत्यु के बाद कुंती को अनुकंपा नियुक्ति मिल गयी. इसे लेकर कोई साजिश भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस जांच में जुटी
घर के अंदर फायरिंग की घटना की सूचना मिलने पर एमसीबी एएसपी मीमेश बरैया और थाना प्रभारी अमित कौशिक की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS