Accident: सड़क हादसे में दो की मौत, जमुनिया के पास खड़े ट्रक से टकराई बाइक, सिंगोड़ी बायपास पर भी दर्दनाक हादसा
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा धरमटेकड़ी चौकी के ग्राम जमुनिया के पास हुआ, जहां रविवार शाम आयसर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखा है। चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि सोनाखार निवासी 65 वर्षीय मोतीराम पिता उदयराम साहू रविवार शाम सात बजे मोटर साइकिल से वापस सोनाखार लौट रहा था। जमुनिया के समीप ही मक्के से भरे ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में मोतीराम के सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरे हादसे में सिंगोड़ी निवासी 48 वर्षीय सतीश पिता गेंदलाल बागछारे की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सतीश को गंभीर हालत में शनिवार रात लगभग 10.55 पर जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बयान में पुलिस को बताया कि सतीश का सिंगोड़ी बाइपास पर एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में आई चोट से उसकी मौत हुई है, लेकिन पुलिस को सतीश के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।