छत्तीसगढ़स्लाइडर

वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत: शादी से बाइक पर लौट रहे थे दोनों, गुस्साए परिजनों ने चौक पर लगाया जाम

विस्तार

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बुधवार देर रात सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और इसके बाद कुचलता हुआ भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। वहीं परिजनों को हादसे का पता चला तो उन्होंने चौक पर जाम लगा दिया। इस पर राजस्व अधिकारी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता देकर जाम खत्म कराया। 

टक्कर मारकर कुचल गया वाहन

रायगढ़ के झाराडीह निवासी गणेश सिदार (28) और खरसिया निवासी रणजीत सिदार (35) दोनों दोस्त थे। दोनों चंद्रपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से बुधवार रात करीब 11-12 बजे बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे तौलीपाली गांव के पास पहुंचे थे कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरे तो वाहन उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शवों को मालखरौदा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। 

मुआवजे की मांग पर हंगामा

शवों की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों ने फागुराम चौकी के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए चक्काजाम कर दिया। परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। करीब 10 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद राजस्व विभाग के अफसर भी पहुंच गए और उन्होंने सहायता राशि प्रदान की। राशि मिलने के बाद परिजनों ने जाम खत्म कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को उनके-उनके परिजनों को सौंप दिया है। 

Source link

Show More
Back to top button