Two brothers died in a road accident in Balod: बालोद जिले में दिल दहला देने वाली घटना में दो सगे भाइयों की मौत से इलाके में मातम छा गया. शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे राजहरा से डौंडी मुख्य मार्ग पर ग्राम गोटुलमुंडा और मालकुंवर चौक के बीच ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
Two brothers died in a road accident in Balod: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोटूलमुंडा निवासी राजेश प्रधान अपने भाई सोमनाथ तारम (63 वर्ष) एवं हरिराम तारम (55 वर्ष) निवासी ग्राम मालकुंवर को अपनी बाइक क्रमांक सीजी से मालकुंवर के पास छोड़ने निकला था। 07 एलएच 8880.
इसी दौरान शाम करीब 7:30 बजे गोटुलमुंडा से निकलते समय कुछ दूरी पर एक अज्ञात 14 चक्का ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया. हादसे में एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मालकुंवर निवासी भरत लाल दूसरे भाई और घायल राजेश प्रधान को अपनी कार से डौंडी के सरकारी अस्पताल ले गए।
घटना की जानकारी डौंडी थाने को मिली तो थाना प्रभारी मुकेश सिंह, एसआई धनेश्वर साहू स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को 108 एंबुलेंस के जरिए डौंडी सरकारी अस्पताल भेजा। घायल राजेश प्रधान ने बताया कि वह दोनों भाइयों को मालकुंवर के पास छोड़ने जा रहा था.
Two brothers died in a road accident in Balod: पीछे से एक बड़ी गाड़ी ने टक्कर मार दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों भाई शाम पांच बजे एक साथ घर से निकले थे. वे कहां जा रहे थे, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया. घटना की जानकारी मिलने पर जब वे अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि दोनों भाइयों की मौत हो चुकी है.
Two brothers died in a road accident in Balod: एसआई धनेश्वर साहू ने बताया कि इस घटना में तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे. घटना के संबंध में मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार कर विवेचना में लिया गया है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS