छत्तीसगढ़स्लाइडर

Balod: चोरी की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दो गिरफ्तार, मास्टर चाबी से स्टार्ट कर ले जाते और जंगल में छिपा देते

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस ने बुधवार को चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद ट्रैक्टर-ट्रॉली की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपी मास्टर चाबी से ट्रैक्टर स्टार्ट कर ले जाते और उसे जंगल में छिपा देते थे। पुलिस ने साइबर सेल की मदद और करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बाद आरोपियों को पकड़ा है। मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, कंकालीन निवासी कन्हैया लाल साहू ने 13 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके ड्राइवर मनोज उईके के घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया है। इसी तरह दिनेश कुमार ने थाना मंगचूवा में शिकायत दी कि दुकान के सामने खड़े उसके ट्रैक्टर को कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से स्थानीय निवासी गौतम कुमार सोनकर और शंकर यादव को पकड़ लिया। 

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी मास्टर चाबी से ट्रैक्टर को स्टार्ट करते थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेह होने पर पुलिस ने पहले गौतम सोनकर को हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में अपने साथी के साथ ट्रैक्टर चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया। 

Source link

Show More
Back to top button