आरोपी विपुल जैन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चार्टड अकाउंटेंट (CA) जीजा-साले को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने स्क्रैप में मुनाफ का झांसा देकर एक कारोबारी से इन्वेस्ट करवाया। फिर उसके एक करोड़ रुपये लेकर भाग निकले थे। इस मामले में CA के पकड़े जाने के बाद अब सोमवार को पुलिस ने उसके साले को भी महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
लोहे का कारोबार करता है व्यवासायी
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय व्यवसायी विकास बंग लोहे का कारोबार करता है। उसकी फर्म जीआई तार, बैंडिंग तार, बारबेट तार, लोहे का स्क्रैप की खरीद और बिक्री करती है। इसी सिलसिले में साल 2017 में उसकी मुलाकात चार्टड अकाउंटेंट राकेश भभुतमल जैन से हुई। राकेश ने उसे बताया कि वह रोड कंट्रक्शन, शेयर मार्केट, लोहे के स्क्रैप का काम भी करता है। इसके चलते विकास उससे संपर्क में रहा।
अधिक मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश
विकास ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2020 में लोहे के स्क्रैप में अधिक मुनाफ होना बताकर राकेश ने उसे रुपये लगाने की सलाह दी। इस पर विकास ने इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। आरोप है कि राकेश ने शुरुआत में भुगतान कर विश्वास जमाया, फिर अधिक मुनाफे का लालच देकर ज्यादा निवेश की सलाह दी। उसकी बातों में आकर विकास ने अलग-अलग तारीखों में एक करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर किए।
घर में ताला लगाकर फरार हुआ चार्टड अकाउंटेंट
कुछ समय बाद जब विकास ने राकेश से भुगतान को लेकर पूछा तो आरोपी उसे जल्द ही राशि देने का झांसा देने लगा। जब दी गई तारीखों पर भी रकम नहीं मिली तो विकास ने एक अक्तूबर को राकेश से फोन पर संपर्क किया, लेकिन बंद मिला। जब विकास उसके घर पहुंचा तो वहां भी ताला लगा हुआ था। इस पर विकास ने मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र नगर निवासी राकेश को गिरफ्तार कर लिया।