MP News: मामा की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा ढाई साल का बच्चा, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


मामा की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा ढाई साल का अरुण।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश ढाई साल का बालक अपने मामा की शिकायत करने थाने पहुंच गया। उसका कहना था कि मामा न्योता में खाना खिलाने नहीं ले जाता है। उसे जेल में डाल दो। बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीआई ने मन रखने के लिए मामा को जेल भेजने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि मामला मुरैना जिले के अंबाह थाने का है। थाने से थोड़ी दूर भुमिया रोड इलाका है, बच्चा वहीं रहता है। रविवार को बच्चा पैदल थाने पहुंच गया। पहले तो पुलिसवालों को लगा किसी के साथ होगा, पर उससे पूछने पर पता चला कि वह अकेला पहुंचा है और मामा की रिपोर्ट लिखाने आया है। बच्चे की उम्र करीब ढाई साल बताई जा रही है।
अंबाह थाना प्रभारी ने उसे अपने पास बैठाया और जानकारी ली तो उसने पुलिस के सामने मामा की शिकायत की झड़ी लगा दी। उसका कहना था कि मेरी मम्मी मामा के यहां है। मामा, मम्मी से लड़ाई करता है और वो मुझे न्योता खिलाने नहीं ले जाता है। उनको जेल में डाल दो। उसने अपना नाम अरुण और मामा का नाम लाखन बताया है। थाना प्रभारी भी बच्चे की बातें सुनकर मुस्कुराते रहे और उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया। वहीं टीआई साहब ने मन रखने के लिए बच्चे को एचसीएम से मिलबाकर मामा को जेल भेजने को कहा।
बाद में थाना प्रभारी ने दो आरक्षकों के साथ उसे घर भिजवाया। उधर बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चे के थाने पहुंचने की उन्हें जानकारी ही नहीं लग पाई। वह घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुछ दिन पहले बुरहानपुर जिले से भी ऐसी ही वीडियो सामने आया था। तीन साल का बच्चा अपनी मां की शिकायत करने थाने पहुंचा था। उसकी शिकायत थी कि मां उसकी चॉकलेट छीन लेती है। पढ़ें पूरी खबर…