स्लाइडर

MP News: रीवा शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए मोबाइल, नगदी बरामद

विस्तार

रीवा पुलिस टीम ने शहर में लूट की घटना करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है। रीवा डीआईजी नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील गुप्ता और उप निरीक्षक गौरव मिश्रा सायबर सेल और टीम ने शहर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दिव्यांशू नीरथ, ओमप्रकाश पटेल उर्फ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि ऑटो में बैठ कर एक महिला रेलवे स्टेशन जा रही थी, इसी बीच रास्ते में ढेकहा तिराहा के आगे महिंद्रा एजेंसी के पास पीछे से दो मोटर साइकिल सवार लड़के आये और महिला का पर्स छीनकर भाग गये, पर्स के अन्दर नगदी 80 हजार रुपये एवं वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन तथा एक सैमसंग कम्पनी का टैबलेट तथा अन्य कागजात एटीएम कार्ड आदि होना बताया गया था। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान घटना स्थल से व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरे दोनों लड़कों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल, तथा मुखबिर की मदद से दोनों आरोपियों की पुष्टि होने पर दोनों से शहर में हो रही घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की गई जिन्होंने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, विभिन्न घटना में लूटे गये मोबाइल फोन व नगदी बरामद किया गया है । इसी तरह की तीन घटनाएं थाना समान अंतर्गत और थाना सिविल लाईन अंतर्गत एक घटना करना भी आरोपियों ने कबूल किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।

Source link

Show More
Back to top button