स्लाइडर
Accident Breaking: सड़क पर बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचला, 9 गायों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

दमोह: छतरपुर मार्ग पर मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में नौ मवेशियों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने दमोह-छतरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आरोपी ट्रक चालक को शीघ्र पकड़ने की आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण माने। जाम से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।