नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर-शहडोल समेत 35 जनपद सीईओ का तबादला: भोपाल-जबलपुर-ग्वालियर से 22 अफसर हटे, बड़े शहरों से मैदानी जिलों में भेजा गया

Transfer of 35 Janpad CEOs including MP Anuppur-Shahdol Bhopal-Jabalpur-Gwalior: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 35 जनपद पंचायत सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारियों) का तबादला कर दिया है। इनमें से 22 अधिकारी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर जैसे बड़े शहरों में पदस्थ थे। उन्हें अब मैदानी जिलों में भेजा गया है।

इन अफसरों की बडे़ शहरों से रवानगी

  • रंजीत सिंह रघुवंशी(विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) जीरापुर, राजगढ़
  • केके रैकवार (पंचायत राज संचालनालय भोपाल) जैतहरी, अनूपपुर
  • हेमेन्द्र सिंह चौहान (संभागीय आयुक्त कार्यालय इंदौर) धरमपुरी, धार
  • वंदना गंगल (क्षे.ग्रा.वि एवं पंचा. राज प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर) रौन, भिण्ड
  • उदय प्रताप सिंह भदौरिया (राज्य आजीविका मिशन जबलपुर) बिरसा, बालाघाट
  • प्रतिमा उईके (महात्मा गांधी रा.ग्रा.वि एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) मंडला
  • शिवानी जैन (महात्मा गांधी रा.ग्रा.वि. एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) जयसिंह नगर, शहडोल
  • अभिषेक गुप्ता (पंचा. राज संचालनालय भोपाल) बाबई चिचली, नरसिंहपुर
  • राजीव लघाटे (महात्मा गांधी रा.ग्रा.वि. एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) बुढ़ार, शहडोल
  • रानू जैन (संभागीय आयुक्त कार्यालय सागर) सोहावल, सतना
  • आयुषी गोयल (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल) मनासा,नीमच
  • दिव्या त्रिपाठी (संभागीय आयुक्त कार्यालय रीवा) सोहागपुर, शहडोल
  • तपस्या जैन (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) गंजबासौदा, विदिशा
  • मोना सक्सेना (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा. राज प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल) निवाली, बड़वानी
  • विशाल सोनी (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) साईंखेड़ा, नरसिंहपुर
  • ईश्वर सिंह वर्मा (पंचायत राज संचालनालय भोपाल) बड़ामलहरा, छतरपुर
  • पूजा गुप्ता (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) आलोट, रतलाम
  • ममता मिश्रा (संभागीय आयुक्त कार्यालय शहडोल) कोतमा, अनूपपुर
  • दीपा कोटस्थाने (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन) गौरिहार, छतरपुर
  • आशा देवी पटले (क्षे.ग्रा.वि एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर) सिहोरा, जबलपुर
  • रोहित पचौरी (क्षेग्रावि एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर) उमरबन, धार
  • प्रवीण बंसोड (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) त्योंथर, रीवा

विधानसभा में उठा था सीईओ के खाली पदों का मुद्दा

89 जनपद पंचायत में लंबे समय से सीईओ के पद रिक्त थे यह मामला विधानसभा में उठा था और इसके बाद सरकार ने अब कुछ जनपदों में सीईओ की पोस्टिंग की है।

 

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button