Transfer of 17 District CMHO in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 17 जिलों के CMHO का तबादला किया है, जिसमें गरियाबंद सीएमएचओ के सी उरांव भी हटाए गए हैं। सुकमा में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ काम करेंगे। इधर महिला अफसर डॉक्टर गार्गी यदु को गरियाबंद स्वास्थ्य सेवाओं की कमान सौंपी गई है।
कहा जा रहा है कि उरांव सिस्टम को नाराज करने वाले अफसरों की सूची में शामिल हैं। कहा जाता है अपने कार्यकाल में 50 से ज्यादा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर राजनीतिक रडार में उरांव आ चुके थे। हुई नियुक्ति में राजनीति हावी थी। भाजपा के नेताओं के एप्रोच को दरकिनार किया गया था।
इसके अलावा कोरोना काल के तुरंत बाद दवाई गोदाम में लगी आग मामले अटकी फायर आडिट भी इनके कार्यप्रणाली को सवाओलो के घेरे में खड़ा कर दिया है।
देखिए लिस्ट
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS