भोपाल। रेल यात्रियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. 43 ट्रेनें अगले दिन 10 बजे तक रद्द रहेंगी. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. एक दर्जन से अधिक वाहनों के रूट बदले गए हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बीना रूट के यात्रियों को होगी. मालखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के यात्रियों को होगी.
निरस्त की जाने वाली गाड़ियां
1- 06603/06604 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन- दिनांक 11.11.2022 से 18.11.2022 तक निरस्त रहेगी.
2- 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 11.11.2022 से 18.11.2022 तक निरस्त रहेगी.
3- 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 10.11.2022 से 17.11.2022 तक निरस्त.
4- 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 11.11.2022 से 18.11.2022 तक निरस्त रहेगी.
5- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 12.11.2022 एवं 16.11.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
6- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 15.11.2022 एवं 17.11.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
7- 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 13.11.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
8- 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 14.11.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
9- 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन- दिनांक 12.11.2022 को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
10- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 09.11.2022 से 17.11.2022 तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
11- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 11.11.2022 से 19.11.2022 तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12- 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 10.11.2022 एवं 17.11.2022 को निरस्त रहेगी.
13- 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 12.11.2022 एवं 19.11.2022 को निरस्त रहेगी.
14- 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 10.11.2022 एवं 17.11.2022 को निरस्त रहेगी.
15-13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन- दिनांक 12.11.2022 एवं 19.11.2022 को निरस्त रहेगी.
16- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 07.11.2022 एवं 14.11.2022 को निरस्त रहेगी.
17- 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 10.11.2022 एवं 17.11.2022 को निरस्त रहेगी.
18- 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 12.11.2022 को निरस्त रहेगी.
19- 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 13.11.2022 को निरस्त रहेगी.
20- 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 11.11.2022 को निरस्त रहेगी.
21- 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 13.11.2022 को निरस्त रहेगी.
22- 20471 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 13.11.2022 को निरस्त रहेगी.
23- 20472 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 16.11.2022 को निरस्त रहेगी.
24- 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 13.11.2022 को निरस्त रहेगी.
25- 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 14.11.2022 को निरस्त रहेगी.
26- 02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन – दिनांक 13.11.2022 को निरस्त रहेगी.
27- 02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन – दिनांक 14.11.2022 को निरस्त रहेगी.
28- 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 14.11.2022 को निरस्त.
29- 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 15.11.2022 को निरस्त रहेगी.
30- 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 11.11.2022 एवं 15.11.2022 को निरस्त रहेगी.
31- 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 12.11.2022 एवं 16.11.2022 को निरस्त रहेगी.
32- 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 11.11.2022,12.11.2022 एवं 15.11.2022 को निरस्त रहेगी.
33- 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 12.11.2022,13.11.2022 एवं 16.11.2022 को निरस्त रहेगी.
34- 04044 नज़मुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन – दिनांक 15.11.2022 को निरस्त रहेगी.
35- 04043 अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन – दिनांक 17.11.2022 को निरस्त रहेगी.
36- 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 16.11.2022 को निरस्त रहेगी.
37- 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 17.11.2022 को निरस्त रहेगी.
38- 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 15.11.2022 को निरस्त रहेगी.
39- 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 17.11.2022 को निरस्त रहेगी.
40- 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 16.11.2022 को निरस्त रहेगी.
41- 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 17.11.2022 को निरस्त रहेगी.
42- 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 16.11.2022 को निरस्त रहेगी.
43- 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन – दिनांक 19.11.2022 को निरस्त रहेगी.