स्लाइडर

Accident: रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में दो की मौत, करीब 16 लोग घायल

विस्तार

रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में महू नीमच हाईवे पर सरवड़ जमुनिया गांव के पास बुधवार सुबह बस-ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब पांच बजे की है। इंदौर तरफ से रतलाम की ओर आ रही बस सरवड़ के पास ट्रक से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन में चालक गाड़ी में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना में जावरा रोड निवासी साबिर अब्बासी (55) और राजस्थान के भीलवाड़ निवासी रईस पठान (45 वर्ष) की मौत हुई है।

Source link

Show More
Back to top button