स्लाइडर

Accident: इन्दौर इच्छापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, झांझर डैम के पास गाड़ी गिरने से दो किसानों और ड्राइवर की मौत

ख़बर सुनें

इंदौर इछापुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि तीन किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के ग्राम चामटी निवासी किसान रोजाना की तरह सब्जी मंडी बुरहानपुर में सब्जी बेचने गए थे। मंगलवार सुबह तड़के, गुरुदास हुकमचंद और भगवान भाई और चालक की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि झांझर डैम के पास चोरा नाला पुलिया के ऊपर से गाड़ी गिरी, जिसमें तीन किसान घायल हुए और दो की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि इंदौर इच्छापुर हाइवे पर तड़के तीन बजे ग्राम चमाटी तहसील पंधाना की ओर से सब्जी लेकर आ रहे किसानों की मिनीडोर पलटकर नाले में गिर गई। इसमें दो किसानों और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार किसान घायल हुए हैं। ड्राइवर बाहर का होने से उसका नाम पता नहीं चल पाया। एक घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार कर रवाना कर दिया गया है।

निमाड़ क्षेत्र के किसान बुरहानपुर कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर आते हैं। देर रात एक कंपनी के निजी मिनीडोर वाहन में किसान सब्जी लेकर बुरहानपुर आ रहे थे, तभी तड़के तीन बजे झांझर डैम के पास चोरा नाला पुलिया पर यह हादसा हुआ है। वाहन पुलिया से नीचे जा गिरा जिसमें चार किसान घायल हो गए, जबकि दो किसान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मंडी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ठाकुर हेमंत सिंह बैस, मंडी व्यापारी शेख मेहमूद, नीलाचंद महाजन, आरिफ, जफर मोहम्मद, गजानन महाजन अस्पताल पहुंचे। किसानों के साथ मौजूद अन्य परिचितों से चर्चा कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जिन किसानों की दुर्घटना में मौत हुई है  उनमें ताराचंद रसीदपुरा, भगवान भाई चमाटी व ड्रायवर शामिल है। घायलो में प्रकाश लोधा चमाटी, लोकेश बैमाल चमाटी, मुकेश कालु चमाटी, गुरूदास हुकुमचंद चमाटी है।
 

विस्तार

इंदौर इछापुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि तीन किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के ग्राम चामटी निवासी किसान रोजाना की तरह सब्जी मंडी बुरहानपुर में सब्जी बेचने गए थे। मंगलवार सुबह तड़के, गुरुदास हुकमचंद और भगवान भाई और चालक की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि झांझर डैम के पास चोरा नाला पुलिया के ऊपर से गाड़ी गिरी, जिसमें तीन किसान घायल हुए और दो की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि इंदौर इच्छापुर हाइवे पर तड़के तीन बजे ग्राम चमाटी तहसील पंधाना की ओर से सब्जी लेकर आ रहे किसानों की मिनीडोर पलटकर नाले में गिर गई। इसमें दो किसानों और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार किसान घायल हुए हैं। ड्राइवर बाहर का होने से उसका नाम पता नहीं चल पाया। एक घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार कर रवाना कर दिया गया है।

निमाड़ क्षेत्र के किसान बुरहानपुर कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर आते हैं। देर रात एक कंपनी के निजी मिनीडोर वाहन में किसान सब्जी लेकर बुरहानपुर आ रहे थे, तभी तड़के तीन बजे झांझर डैम के पास चोरा नाला पुलिया पर यह हादसा हुआ है। वाहन पुलिया से नीचे जा गिरा जिसमें चार किसान घायल हो गए, जबकि दो किसान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मंडी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ठाकुर हेमंत सिंह बैस, मंडी व्यापारी शेख मेहमूद, नीलाचंद महाजन, आरिफ, जफर मोहम्मद, गजानन महाजन अस्पताल पहुंचे। किसानों के साथ मौजूद अन्य परिचितों से चर्चा कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जिन किसानों की दुर्घटना में मौत हुई है  उनमें ताराचंद रसीदपुरा, भगवान भाई चमाटी व ड्रायवर शामिल है। घायलो में प्रकाश लोधा चमाटी, लोकेश बैमाल चमाटी, मुकेश कालु चमाटी, गुरूदास हुकुमचंद चमाटी है।

 

Source link

Show More
Back to top button