Indore News: मेट्रो रेल के लिए फरवरी अंत तक इंदौर आ जाएगी पटरी, फिर होगा बिछाने का काम होगा शुरू
अब मेट्रो ट्रेक पर पटरियां बिछाने का काम होगा शुरू
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में चल रहे मेट्रो के 31 किलोमीटर ट्रेक पर मार्च से पटरियां बिछाने का काम शुरू होगा। पटरियों का निर्माण जिंदल स्टील कंपनी कर रही है। उसकी सप्लाई फरवरी अंत तक होगी। उसके बाद तकनीकी काम पांच माह में पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है,क्योकि सितंबर तक सरकार ने ट्रायल रन की समयसीमा तय की है।
काम तय समय में हो, इसके लिए पिछले सप्ताह मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने इंदौर मेट्रो रुट को लेकर जारी निर्माण का दौरा भी किया था। उन्होंने अफसरों को दफ्तर के बजाए ज्यादा समय फिल्ड मेें रहने के लिए कहा है। फिलहाल सिविल वर्क के साथ पिलरों पर जोड़े जा रहे सेगमेंट पर तकनीकी काम भी शुरू हो गया है।
31 किलोमीटर के इस रुट पर स्लैब ट्रेक बिछाए जाएंगे। जिस पर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। पटरी बिछाने का ठेका कोलकता की टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ने मिल चुका है। । इस प्रोजेक्ट पर ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने 262 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इसके अलावा रेल विकास निगम भी टेंडर भरा था। अब कोलकता की कंपनी को जल्दी पटरियां बिछाने का काम शुरू करने को कहा गया है। कंपनी की टीम भी इंदौर आ चुकी है।
31 किलोमीटर के ट्रेक में एयरपोर्ट से सुपर कारिडोर, भंवरासला, सुखलिया ग्राम चौराहा, रेडिसन चौराहा, खजराना, पलासिया और एमजी रोड का हिस्सा शामिल है। कोठारी मार्केट वाले हिस्से में मेट्रो रेल के रुट को लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और व्यापारियों ने आपत्ति ली है। इस वजह से वहां मेट्रो का रुट तय नहीं हो पाया।
अभी 17 किलोमीटर के हिस्से में पिलर निर्माण और उन पर सेगमेट जोड़ने का काम जारी है। अगले साल सितंबर तक मेट्रो रेल के ट्रायल रन का लक्ष्य सरकार ने तय किया है, लेकिन काम में हो रही देरी से तय समय तक ट्रायल रन की उम्मीद कम है। इंदौर में हुए प्रवासी सम्मेलन के कारण भी काम प्रभावित हुआ था, लेकिन अब निर्माण ने गति पकड़ ली है।