Indore News: पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा-देशद्रोही कर रहे है धीरेंद्र शास्त्री का विरोध
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बाद पर्यटन मंत्री उसे ठाकुर भी उतर आई है। उन्होंने कहा कि जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के पीछे पड़े हैं वह कोई और नहीं देशद्रोही है। ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के षड्यंत्र वर्षों से चले आ रहे हैं। जब भी सतानत धर्म मजबूत होता है, तो उसे कमजोर करने के लिए देशद्रोही सक्रिय हो जाते है। जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के पीछे पड़े हैं वह देशद्रोही है।
उषा ठाकुर से पहले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा था कि उन पर अंधविश्वास फैलाने का अारोप गलत है। उन्होंने कहा कि जावरा की दरगाह पर कोई सवाल नहीं उठाता है। एक हिन्दू महात्मा के सामने इस तरह की घटनाएं होती है तो सवाल उठाया जाता है।
इंदौर भी आ चुके है शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री पिछले साल इंदौर भी आ चुके हैै। आईटीआई रोड पर उनकी कथा की थी और वे सप्ताह भर रुके थे। आयोजन दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदौला ने कराया था। आयोजन मेें कई भाजपा नेता भी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों चर्चा में है। वे लोगों के मन की बात बता देते है और सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते हैै। महाराष्ट्र की एक संस्था अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने शास्त्री पर अंध विश्वास फैलाने के आरोप लगाए है।