इन प्रश्नों से हंगामे के आसार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री के विभाग से जुड़े सवालों को लेकर पहले ही दिन हंगामे के आसार हैं. बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने बालोद वन प्रमंडल में पुल पुलिया निर्माण पर सवाल उठाया है. वहीं लौह अयस्क खनन पट्टे के बंटवारे पर भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल उठाया है.
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7774 नए केस दर्ज, 306 लोगों की मौत
वायु प्रदूषण और हरित क्रांति योजना
इसके अलावा विधायक अजय चन्द्राकर, शिवरतन शर्मा और रंजना डीपेन्द्र साहू राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल गरियाबंद जिले में हरित क्रांति योजन के अंतर्गत मिनी राइस मिल और कृषि यंत्र की खरीदी में अनियमितता की ओर कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे, लेकिन एक दिन पहले मिनी राइस मिल खरीदी मामले में कार्रवाई हो गई है.
विधानसभा सत्र के पहले दिन हाल ही में दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें खैरागढ़ विधानसभा के विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व लोकसभा सांसद गोंदिल प्रसाद अनुरागी, पूर्व राज्यमंत्री रजिन्दर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद खण्डेलवाल, अविभाजित मध्यप्रदेश के विधानसभा सदस्य मनुराम कच्छ, वहीं वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगतों को भी सदन में श्रद्धांजलि दी गई.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001