छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आज शाम से थम जाएगा चुनावी शोर: आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस नेता करेंगे जोरदार प्रचार, फिर डोर-टू-डोर कर सकेंगे कैंपेनिंग

Today is last day of Lok Sabha election campaign: छत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार का शोर आज रविवार को थम जाएगा। बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा और सरगुजा समेत प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। आज सभी दल के नेताओं रेली और सभाएं करेंगे, उसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे।

जिला प्रशासन ने बिलासपुर संसदीय सीट के तहत 2251 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 94 हजार 570 मतदाताओं के मतदान के लिए 10 हजार कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों को तैनात किया है। जिसमें आईटीबीपी के 5, सीआरपीएफ के 6, एसएसबी के 2, सीएएफ के 2 जवान शामिल हैं। सोमवार को सभी को मतदान केंद्रों पर तैनात कर दिया जाएगा।

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा बल

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा बलों के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे, ताकि कहीं भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। फिलहाल सभी जवानों को शहर के सिविल लाइन, तोरवा, सरकंडा, सकरी, चकरभाठा, कोनी के साथ ही तखतपुर, कोटा, रतनपुर, सीपत, मल्हार, पचपेड़ी, बिल्हा स्थित स्ट्रांग रूम और सरकारी भवनों में तैनात किया गया है।

मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम का दावा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर छाया-पानी, कूलर-पंखों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के परिवहन के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है.

डायल करते ही उन्हें वाहन की होम डिलीवरी सेवा उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक दवाओं के साथ मितानिन, सिम्स, जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मतदाताओं को शीतल पेय पिलाने का निर्देश

कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदाताओं को शर्बत और शीतल पेय पिलाने को भी कहा है. महिलाओं के लिए अलग शौचालय और पीने के लिए ठंडे पानी के बर्तन रखे गए हैं। बीच-बीच में मतदाताओं को ट्रे ले जाने और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा गया। इन सभी कार्यों के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और निर्धारित ड्यूटी लगाई जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button