स्लाइडर

MP News: बाघ फैमिली को पर्यटकों ने घेरा, सैलानियों पर दहाड़ने लगी बाघिन, जिप्सी चालकों की बड़ी लापरवाही उजागर

पन्ना टाइगर रिजर्व में जिप्सी चालकों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन अपने ढाई-ढाई माह के चार शावकों के साथ जंगल में टहल रही थी, जैसे ही वह जुड़ी नाला पार करने को पहुंची तो दोनों तरफ से पर्यटकों की जिप्सियों ने उसे घेर लिया, एक तरफ खाई थी, दूसरी तरफ पानी भरा था और दोनों रास्तों पर जिप्सियों की भीड़ थी, ऐसे में बाघिन और उसके बच्चे कुछ देर के लिए भ्रमित हो गए और एकाएक बाघिन दहाड़ने लगी। जानकारों के अनुसार ऐसी परिस्थिति में जब बच्चों के साथ बाघिन होती हैं तो आक्रमण कर सकती है, हालांकि बाघिन ने ऐसा नहीं किया लेकिन थोड़ी देर के लिए बाघिन दहाड़ने लगी और वह अपने बच्चों के साथ भ्रमित स्थिति में यहां-वहां होने के बाद जंगल की ओर चली गई।

पहले भी इस प्रकार की लापरवाही उजागर हो चुकी है। जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। वहीं, इस मामले में फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के दीदार के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन जिप्सी चालकों की ऐसी लापरवाही से सैलानियों की जान मुश्किल में पड़ सकती है।

Source link

Show More
Back to top button