स्लाइडर
Pench National Park: मोगली लैंड में बाघिन की शावकों संग मस्ती, रोमांचक नजारा देख झूमे पर्यटक, देखें वीडियो

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में पेंच नेशनल पार्क यानी मोगली लेंड चार चांद लगा देता है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक इन दिनों रोमांचित हो रहे हैं। कारण है यहां की बाघिन। बीते दिनों यहां कि रूनी-झूनी बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया था। अब ये बाघिन चार शावकों के साथ सड़क पार करती दिखी। पर्यटकों ने कैमरे में ये सीन कैद कर लिया।
Read More: Pench National Park: पर्यटक फिर हुए रोमांचित, चार शावकों के साथ टहलती दिखी रूनी-झूनी बाघिन