मध्यप्रदेशस्लाइडर
सड़क पर वनराज: सतना के धारकुंडी में बीच रोड आराम फरमाते दिखा बाघ, वायरल हुआ वीडियो

मध्यप्रदेश में आये दिन बाघ के खूबसूरत वीडियो सामने आते रहते हैं, हाल ही में सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के अमुआ बांध के पास बाघ सड़क पर आराम करते नजर आया। बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ कभी सड़क पर बैठा तो कभी सड़क के किनारे टहलता दिख रहा है।