Sidhi News: मझौली के चमराडोल में दिखा टाइगर का पगमार्क, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने कराई मुनादी


बाघ के पगमार्क
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सीधी जिले के मझौली विकासखंड में संजय गांधी टाइगर रिजर्व के चमराडोल में बीट आर 1311 में टाइगर के पगमार्क देखे जाने के बाद वन विभाग अलर्ट पर है। लोगों को सतर्क करने के लिए विभाग द्वारा क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है, जिससे ग्रामीणों को जनहानि से बचाया जा सके। वहीं, आसपास क्षेत्र के ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। लोग बाघ की दहशत से घरों में कैद हो गए हैं।
सीधी जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर ग्राम चमराडोल है, जहां टाइगर के पगमार्क देखे गए हैं। पगमार्क की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वहीं, प्रशासन की टीम चारों तरफ निरीक्षण व निगरानी करती हुई देखी जा रही है। संजय टाइगर रिजर्व का पूरा अमला वन विभाग का पूरा अमला इन दिनों ग्राम चमराडोल में मौजूद है।
बता दें, चमराडोल के पास पूर्व महिला सरपंच पर बाघ ने हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बीते माह से जंगली जानवरों के हमले से क्षेत्र के लोग दहशत मे हैं। इसे देखते हुए संजय टाइगर रिजर्व विभाग द्वारा पैनी नजर रखते हुए अमले द्वारा नियंत्रित किया जाता है। उसी के साथ बाघों के विचरण का मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे कि बाघों के विचरण के संबंध में जानकारी मिलती रहे। यहां जंगली जानवरों के हमलों का अब तक कई लोग शिकार हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब वन विभाग का अमला लोगों को समझाते हुए उन्हें जागरूक भी कर रहे है।