छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायगढ़ में हादसा, तीन दोस्तों की मौत: तेज रफ्तार बाइक पर सवार थे चार युवक, अनियंत्रित होकर भारी वाहन से भिड़ी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार देर शाम लापरवाही के चलते तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर पर जंप होने के बाद पास से जा रहे भारी वाहन से भिड़ गई। इसमें तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ है। 

एक ही बाइक पर लौट रहे थे चारों

जानकारी के मुताबिक, खरसिया के छोटे मुड़पार निवासी यशवंत पटेल (30),  सक्ती गढ़गोढ़ी निवासी हरि पटेल (25) और परसकोल निवासी राकेश पटेल (21) व तुलेश्वर पटेल चारों आपस में दोस्त थे और टाइल्स के कारीगर थे। चारों चपले गांव में टाइल्स का काम करने के बाद बुधवार शाम करीब 6.30 बजे एक ही बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे कुनकुरी में वेदांता कोल साइडिंग के पास पहुंचे थे कि स्पीड ब्रेकर पर जंप के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और पास से निकल रहे भारी वाहन से जा भिड़े। 

उच्च शिक्षा मंत्री भी पहुंचे अस्पताल

हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को स्थानीय सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल घायल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं तीनों युवकों के परिजन सदमे में हैं। जिस वाहन से हादसा हुआ है, उसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ से सक्ती के बीच हाइवे पर हादसे रुक नहीं रहे हैंम।

Source link

Show More
Back to top button