रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीती 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सोनिया मीणा ने जनपद पंचायत सदस्य पुष्पराजगढ़ के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टीआर नाग को बनाया है.
रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी द्वारा 2 जून 2022 को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 की सफल संचालन के लिए जनप्रतिनिधि पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में एसडीएम अभिषेक चौधरी ने बताया कि 27 मई से आचार संहिता लागू कर दी गई है. सभी को आचार संहिता का अनिवार्य रूप से पालन करना है. आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित जानकारी मिलती है तो उसे आवश्यक रूप से बताएं और इसकी सूचना संबंधित अधिकारी व संबंधित थाना को भी दे सकते हैं.
उन्होंने बताया कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में 321 मतदान केंद्रों में 25 जून को समय 7:00 से 3:00 बजे तक मतदान किया जाएगा. चुनाव के सफल संचालन के लिए 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. नामनिर्देशन के साथ अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र, पंचायत प्रमाण पत्र, बिजली बिल देय प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से लगाना होगा. जनपद सदस्य पद हेतु इन प्रमाण पत्रों के साथ जनपद पंचायत से भी प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होगा.
बैठक मैं विधायक फुंदेलाल सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए बिना किसी व्यवधान के पंचायत चुनाव संपन्न हो. उक्त बैठक में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और पुष्पराजगढ़ क्षेत्र आदर्श क्षेत्र के नाम से जाना जाए. बैठक में तहसीलदार टीआर नाग, टीआई नरेंद्र पाल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संतोष पांडे एवं जनप्रतिनिधि पत्रकार गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
नगरी निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरी निकाय चुनाव के लिए भी आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के अमरकंटक नगर परिषद के लिए 11 जून से 18 जून तक अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन कर सकेंगे. इसके लिए 6 जुलाई को मतदान किया जाएगा.
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में पंच सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन के लिए 11 सेक्टर बनाए गए हैं.- जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए क्रमांक 1 से 25 तक अभ्यर्थी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ कार्यालय में अपना नाम निर्देशन कर सकेंगे.
पंच सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन के लिए सेक्टर निर्धारित किए गए
से0क्र0 1:- पंचायत भवन पडमनिया( सेक्टर प्रभारी सुरेश शर्मा उपयंत्री) पडमनिया , सरफा , गिजरी, बड़ी तुम्मी , खरसोल, धुराधर, कोडार, मिट्ठू महुआ, कुम्हनी , अहीरगवां।
से0क्र0 2 :- पंचायत भवन करपा ( सेक्टर प्रभारी अमन डेहरिया उपयंत्री) करपा, सरई, खमरौध, तरंग, अल्हवार, लमसरी, बीजापुरी नंबर 2 , सालरगोंदी , मेढाखार, उफरीकला , करौंदा पानी , नगुला।
सेक्टर क्रमांक 3 :-पंचायत भवन लेढरा( सेक्टर प्रभारी जेएल नंदा एसडीओ) लेढरा , चिल्हियामार, गोंदा, पडरी, नवगवां, भमरहा , चंदनिया , दुधमनिया, धनपुरी ।
सेक्टर क्रमांक 4- पंचायत भवन करौंदी( सेक्टर प्रभारी भोग सिंह मरावी) (बीईओ) करौंदी अचलपुर मझगवंआ, बरबसपुर, जुहिली, बसही, लपटी, अमगवां।
सेक्टर क्रमांक 5- स्व सहायता समूह भवन पुष्पराजगढ़( सेक्टर प्रभारी हर प्रसाद तिवारी) (बीआरसी समन्वयक) किरगी, पटना, गिरारी, धर्मदास, शिवरीचंदास, हवेली , जीलंग, लखौरा, कोहका पूर्व, हर्रा टोला , बसनीहा, धीरू टोला, धरहरकला।
सेक्टर क्रमांक 6- पंचायत भवन भेजरी( सेक्टर प्रभारी सतीश तिवारी) (मंडल संयोजक) भेजरी, दोनिया, ताली , बिजोरी, लालपुर पूर्व, पोडकी, हर्राटोला बरसोत, पोंडी , उमनिया , बहपुर, पिपरहा, सल्हरो।
सेक्टर क्रमांक 7- पंचायत भवन खाटी (सेक्टर प्रभारी दीपक मिश्रा )(परियोजना अधिकारी) खाटी, हर्रई, मोहंदी , बोदा, पडरिया, करौंदा टोला, खजुरवार, बिलासपुर, केकरिया , महोरा।
सेक्टर क्रमांक 8 (पंचायत भवन दमेहडी ) (सेक्टर प्रभारी महेश चंद्र दुबे) (एसडीओपी पीएचई) दमेहडी , पुरगा , परसवार, घुईदादर, बिजौरा , देवरी, कोईलारी, रोसरखार, गुट्टीपारा , लमसरई, थाडपात्थर।
सेक्टर क्रमांक 9 पंचायत भवन बेनीबारी (सेक्टर प्रभारी एसके शर्मा)(एसडीओ कृषि विभाग) बेनीबारी, रनई कापा , खेतगांव, पिपरखुटा, बसंतपुर, लालपुर, कंचनपुर, पौनी, सलैया, लीलाटोला , करनपठार।
सेक्टर क्रमांक 10 पंचायत भवन तुलरा सेक्टर प्रभारी- तुलरा , कछराटोला , सरई टोला , अतरिया , अमदरी , जरहा , चरकूमर, फरहदा , बिजापुरी नं1 , बरांझ, ईटौर, खाल्हेदूधी , मझौली।
सेक्टर क्रमांक 11 पंचायत भवन बम्हनी( सेक्टर प्रभारी एसएस मिश्रा) (सहायक मत्सय अधिकारी) बम्हनी, बेलडोंगरी, पडरीखार, कोहका, देवरा, मौहारी, गिरारी खुर्द, जरही, परसेलकला।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001