
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार स्कूली छात्रों को कुचल दिया। हादसे में 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. दो सगी बहनें बोर्ड परीक्षा देने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ घर लौट रही थीं. तभी यह हादसा हुआ.
घटना हनुमना फोरलेन रोड पर हुआ है. स्कूल से बोर्ड की परीक्षा देकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव के चिथड़े उड़ गए.
मरने वाले लड़के की पहचान धर्मपुरा निवासी ताज अंसारी, लड़की रानू, इश्मा अंसारी के रूप में हुई है. दोनों कक्षा 10 की छात्रा हैं. राजनंदनी पब्लिक स्कूल देवड़ा में पढ़ती थी, जिसका परीक्षा केंद्र आज हनुमना में था. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़का हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर हंगामा कर दिया. हादसे के बाद हुए हंगामे को देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. किसी तरह मामला शांत हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001