Jabalpur: जबलपुर में तीन लोगों ने लगाई फांसी, शराब और गांजा पीने के आदी युवक सहित तीन लटके फंदे पर
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
जबलपुर में तीन लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। मर्ग कायम कर प्रकरणों को विवेचना में ले लिया है। फांसी लगाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बरेला थाने के अनुसार 40 वर्षीय चंदन चौधरी शराब तथा गांजा पीने का आदी था। उसका बड़ा भाई कैलाश अपनी पत्नी के साथ शाम साढ़े सात बजे आग ताप रहा था। तभी चंदन नीम के पेड़ पर चढ़ गया और गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पनागर थाना के अनुसार ग्राम छितरी निवासी आशु ठाकुर (18) ने रविवार की रात घर के पीछे स्थित आम के पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। तीसरी घटना बरगी थाना क्षेत्र में घटी। रविवार की रात ग्राम डुगंरिया निवासी सुंदरलाल चौधरी (25) ने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस तीनों मामले में पड़ताल कर रही है।