अमरकंटक दर्शनार्थी बस पलटी, 3 की मौत और 15 घायल: पहले सड़क पर कुचला, फिर पेड़ से टकराई, टुकड़ों में मिली तीनों की लाश

Three killed when bus full of devotees overturns in Manendragarh: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई. इससे पहले बस ने 3 पैदल यात्रियों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
सभी घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जनकपुर चौराहे के पास हुआ. हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. मृतकों के शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत थे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक सभी यात्रियों को छोड़कर भाग गया.
जानकारी के मुताबिक बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के अमरकंटक से दर्शन कर वापस जनकपुर लौट रहे थे. घटना जनकपुर थाना क्षेत्र की है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
राहत कार्य के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
ढलान पर बस ने नियंत्रण खो दिया
बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की बस जनकपुर के मादी सराय से तीर्थयात्रियों को लेकर अमरकंटक गई थी. तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस रात करीब 8 बजे मनेंद्रगढ़ मोड़ पहुंची.
इसी बीच ढलान पर जाने के दौरान ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और अंडे के ठेले के पास खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. नीचे दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसा रात करीब 8 बजे हुआ.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS