रायपुर में राखड़ सुरंग धंसने से तीन की मौत।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। राखड़ खुदाई के दौरान चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। जबकि 15 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सुरंग धंसने से हादसा हुआ है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
राखड़ से कोयला निकाल कंडा बनाते हैं ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, सिलतरा के सांकरा श्मशान घाट के पास कंपनी की ओर से राखड़ डंप किया जाता है। इस मलबे में थोड़ा कोयला भी होता है। आसपास के ग्रामीण मलबे से वही कोयला निकाल कंडा बनाकर सिगड़ी जलाने में उपयोग करते हैं। मलबा डंप होने और लगातार खुदाई के चलते यहां लंबी सुरंग जैसी स्थिति बन गई थी। इसी में स्थानीय ग्रामीण मंगलवार को कोयला निकालने के लिए पहुंचे थे, तभी हादसा हो गया।
पांच लोग दबे, दो अस्पताल में भर्ती
अचानक से सुरंग धंसने से उसके नीचे बच्चे सहित पांच लोग दब गए। इनमें धरसींवा निवासी मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे और पांचो गहरे की मौत हो गई। वहीं 15 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मलबे में दबे सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। इनमें से बच्चे सहित दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे की हालत गंभीर है।