छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: खारुन नदी में तीन के डूबने की आशंका, तलाशी अभियान जारी

ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को नहाते समय एक स्कूल शिक्षक और उसके दो भतीजों के खारुन नदी में डूबने गए। उनकी तलाश की जा रही है। धरसिनवा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शिवेंद्र राजपूत ने कहा कि घटना सुबह मुर्रा गांव में हुई।
उन्होंने कहा कि नहाते समय 15 वर्षीय हरजीत भारती डूबने लगा। उसके स्कूल शिक्षक चाचा लखन लाल बंजारे (60) और शेखर बंजारे (26) ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी नदी के तेज धारा में बह गए।
राजपूत ने कहा कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक तीनों का पता नहीं चल पाया है।