चित्रकोट वाटर फाल पर उमड़े पर्यटक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बस्तर में तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव की मंगलवार को शुरुआत होगी। कला, संस्कृति और खेलकूद से सजे इस उत्सव का शुभारंभ शाम 5 बजे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक लोकनृत्य के साथ गीत-संगीत का भी महफिल जमेगी। वहीं पद्मश्री सुरेंद्र दुबे अपनी कविताओं से लोगों को हंसाएंगे। 16 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव की अध्यक्षता सांसद दीपक बैज करेंगे।
विश्वप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के तट पर महोत्सव के दौरान लगातार तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूदों की धूम रहेगी। छत्तीसगढ़ी गायिका आरु साहू, नितिन दुबे व घनश्याम महानंद का छालीवुड गीत संगीत, रविंद्र सोनी का कॉमेडी शो व सामूहिक ओड़िया नृत्य के साथ ही कबड्डी, वालीबाल, पिट्टूल, रस्साकस्सी, कुर्सीदौड और नौकायन आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे।