कोरबा में गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने सोमवार देर रात दो किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। यह लोग गांजा खपाने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि बांकी मोंगरा रोड गौठान के पास लखनपुर में तीन लोग अपने वाहन से गांजा की खेप कहीं खपाने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। तभी बाइक सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोका और पूछताछ की तो तीनों हड़बड़ा गए।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग पैकेट में दो किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा बेचने के लिए निकले की बात बताई। फिलहाल पुलिस सप्लायर और खरीदार को लेकर जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।