स्लाइडरस्वास्थ्य

MP में तीसरी लहर की दस्तक !, प्रदेश में एक बार फिर मंडरा रहा कोराना का खतरा, जानिए कितने नए केस मिले ?

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोराना का खतरा मंडरा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. इसमें इंदौर में 9 और भोपाल में 8 नए मामले मिले हैं. कोरोना के नए रूप को देखते हुए कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तीन जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में कुछ ही मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 116 हो गई है.

24 घंटे में 27 नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये महामारी की तीसरी लहर तो नहीं. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने से राज्य में हड़कंप मच गया है. जिनमें इंदौर से नौ, राजधानी भोपाल से आठ, नरसिंहपुर से पांच, छिंदवाड़ा से दो नए मरीज मिले हैं. 11 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत है.

त्योहार पर बाजारों में बढ़ी भीड़
बीते दिनों मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने से लोग भी लापरवाह होने लगे हैं. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क और सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिवाली के कारण बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिकांश मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, इससे एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

संक्रमण से रहें सावधान : डॉक्टर
उधर, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक लोकेंद्र दवे का कहना है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. विदेशों में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चलन पर नजर डालें तो विदेशों में मामले बढ़ने के कुछ समय बाद देश में भी कोरोना के मरीज बढ़ते हैं, ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहना चाहिए. कृपया मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button