मध्यप्रदेश

Political News: एमपी बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव के संकेत, इन 18 जिलाध्यक्षों पर गिरेगी गाज

मध्यप्रदेश राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एमपी बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव होगा। नगरीय निकाय चुनाव और पंचाय़त चुनाव में खराब परफॉर्मेंस देने वाले 18 जिलाध्यक्षों पर गाज गिरेगी। रविवार को एमपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में संगठन ने इन जिलाध्य़क्षों के कामकाज से बेहद नाराजगी जताई।

बता दें कि बैठक में संगठन खासकर जबलपुर, ग्वालियर, सतना, मुरैना, सिंगरौली और रीवा के जिला अध्यक्षों से बेहद नाराज दिखा। इन जिलों में हुए नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में पार्टी का परफॉर्मेंस बेहद खराब था। साल 2023 में होने वाले चुनाव से पहले संगठन इन जिलों में बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है। इसके कारण इन जिलाध्यक्षों का हटना लगभग तय है।

वहीं, बैठक में बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा टास्क दिया है। 40 निकायों को लेकर 13 जिलाध्यक्षों को बड़ा टास्क दिया गया है। इन 13 जिलाध्यक्षों को किसी भी हाल में सभी नगरीय निकाय चुनाव जीतने का टास्क दिया है। बैठक में इन जिलाध्यक्षों को साफ तौर पर कह दिया है कि परफार्मेंस पुअर रहा तो कार्रवाई को तैयार रहें।

बता दें, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में बीजेपी की चिंतन बैठक अमरकंटक में होने पर चर्चा हुई। पार्टी नवंबर से पहले चिंतन बैठक करने की तैयारी में है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रभारी मंत्रियों के जिले में ध्यान नहीं देने का मुद्दा उठा। इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्रियों में बीजेपी नया प्रयोग करने जा रही है। दो-दो मंत्रियों की समिति बनाकर जिले की कमान सौंपी जाएगी। एक समिति को तीन-तीन जिलों की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।

विस्तार

मध्यप्रदेश राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एमपी बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव होगा। नगरीय निकाय चुनाव और पंचाय़त चुनाव में खराब परफॉर्मेंस देने वाले 18 जिलाध्यक्षों पर गाज गिरेगी। रविवार को एमपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में संगठन ने इन जिलाध्य़क्षों के कामकाज से बेहद नाराजगी जताई।

बता दें कि बैठक में संगठन खासकर जबलपुर, ग्वालियर, सतना, मुरैना, सिंगरौली और रीवा के जिला अध्यक्षों से बेहद नाराज दिखा। इन जिलों में हुए नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में पार्टी का परफॉर्मेंस बेहद खराब था। साल 2023 में होने वाले चुनाव से पहले संगठन इन जिलों में बड़ा बदलाव करने का मन बना लिया है। इसके कारण इन जिलाध्यक्षों का हटना लगभग तय है।

वहीं, बैठक में बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा टास्क दिया है। 40 निकायों को लेकर 13 जिलाध्यक्षों को बड़ा टास्क दिया गया है। इन 13 जिलाध्यक्षों को किसी भी हाल में सभी नगरीय निकाय चुनाव जीतने का टास्क दिया है। बैठक में इन जिलाध्यक्षों को साफ तौर पर कह दिया है कि परफार्मेंस पुअर रहा तो कार्रवाई को तैयार रहें।

बता दें, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में बीजेपी की चिंतन बैठक अमरकंटक में होने पर चर्चा हुई। पार्टी नवंबर से पहले चिंतन बैठक करने की तैयारी में है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रभारी मंत्रियों के जिले में ध्यान नहीं देने का मुद्दा उठा। इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्रियों में बीजेपी नया प्रयोग करने जा रही है। दो-दो मंत्रियों की समिति बनाकर जिले की कमान सौंपी जाएगी। एक समिति को तीन-तीन जिलों की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।

Source link

Show More
Back to top button