छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

चोरों का सेफ जोन क्यों बना देवभोग ? ज्वेलरी शॉप पर लाखों की चोरी, वारदात के बाद फिर हाथ मलते रह गई पुलिस !

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। देवभोग थाना क्षेत्र में 15 दिनों में तीसरी बड़ी चोरी। बीती रात उरमाल में केआर ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोल दिया। बाथरूम की दीवार ड्रिलकर मुखौटा लगाकर चोर घुसे।3.85 लाख कीमती 4200 ग्राम चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

दरअसल, देवभोग में पुलिस पर चोर हावी हो गए हैं। बीती रात उरमाल स्थित आर के ज्वेलर्स में चोरों ने। बाथरूम के दीवार में हॉल कर दुकान प्रवेश किया। शो केस में रखे 4200 ग्राम चांदी के जेवरात ले गए।

संचालक गोपबंधु कश्यप ने मामले की सूचना देवभोग पुलिस को दी। थाना प्रभारी गौतम गावड़े अपने बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया।दुकान में लगे सीसी कैमरा खंगाल रहे हैं।

15 दिनों में 3 बड़ी चोरी

30 मार्च को चोरों ने देवभोग थाना से 150 मीटर दूरी पर स्थित स्वास्थ्य कर्मी शेषनारायण पात्र के सूने मकान से 17 लाख से ज्यादा ज्वेलरी और नगद की चोरी कर इस सीजन में वारदात की शुरुआत की।

पुलिस चोरों को तलाश रही थी कि इतने में झराबहाल स्थित बैंक कर्मी के घर से ढाई लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। हालांकि मामले में कर्मी ने मामला दर्ज नहीं कराया। नगर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था में पुलिस जुटी थी।

इसी बीच बीती रात उरमाल में ज्वेलरी शॉप में चोरी कर चोरों ने पुलिस के सामने नई चुनौती पेश कर दी। बीते तीन साल में 10 से ज्यादा छोटी बड़ी चोरियां हुई हैं, जिसमें दर्ज ज्यादातर मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

इलाका ओडिशा के तीन सीमाओं से घिरे होने के कारण पुलिस को कई भौगोलिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि कि मौका मुआयना कर सीसी कैमरे की जांच की जा रही है। दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मुखौटा लगाया हुआ है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जुटी हुई है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Show More
Back to top button