स्लाइडर

पिता ही हत्यारा: पड़ोसन से अवैध संबंध, बेटे ने देखा तो हाथ काटकर बोरवेल में डाले, शव झाड़ियों में फेंका

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के देवास जिले में दो दिन पहले मिले नाबालिग के लहूलुहान शव को लेकर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पिता ने ही 15 साल के पुत्र को मौत के घाट उतारा था। उसका कसूर इतना था कि उसने पिता को आपत्तिजनक अवस्था में पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ देख लिया था। इसी को छिपाने के लिए उसने बेटे के पहले तो दोनों हाथ काट डाले फिर उसकी हत्या कर दी। कटे हाथ बोरवेल में डाल दिए और शव झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा के मेहरबान सिंह चौहान के खेत में एक बालक का शव मिला था। उसकी शिनाख्त पुलिस ने हरिओम पिता मोहनलाल चौहान के रूप में हुई। चौंकाने वाली बात ये थी कि उसके हाथ कटे हुए थे। पुलिस ने तीन टीम बनाई और मामले की पड़ताल में जुट गई। पूछताछ में पिता पर शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उसने सारा मामला उगल दिया। 

पुलिस को पता चला कि आरोपी पिता मोहनलाल के पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे। बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। वह ये बात किसी को बता ने दे, इसलिए बेटे को वह खेत में पानी देने के बहाने ले गया और हाथ काट दिए। फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली। कटे हाथ खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में डाल दिए और शव झाड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। पिता मोहनलाल के साथ उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके साथ पिता के अवैध संबंध थे। 

विस्तार

मध्य प्रदेश के देवास जिले में दो दिन पहले मिले नाबालिग के लहूलुहान शव को लेकर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पिता ने ही 15 साल के पुत्र को मौत के घाट उतारा था। उसका कसूर इतना था कि उसने पिता को आपत्तिजनक अवस्था में पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ देख लिया था। इसी को छिपाने के लिए उसने बेटे के पहले तो दोनों हाथ काट डाले फिर उसकी हत्या कर दी। कटे हाथ बोरवेल में डाल दिए और शव झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा के मेहरबान सिंह चौहान के खेत में एक बालक का शव मिला था। उसकी शिनाख्त पुलिस ने हरिओम पिता मोहनलाल चौहान के रूप में हुई। चौंकाने वाली बात ये थी कि उसके हाथ कटे हुए थे। पुलिस ने तीन टीम बनाई और मामले की पड़ताल में जुट गई। पूछताछ में पिता पर शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उसने सारा मामला उगल दिया। 

पुलिस को पता चला कि आरोपी पिता मोहनलाल के पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे। बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। वह ये बात किसी को बता ने दे, इसलिए बेटे को वह खेत में पानी देने के बहाने ले गया और हाथ काट दिए। फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली। कटे हाथ खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में डाल दिए और शव झाड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं। पिता मोहनलाल के साथ उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके साथ पिता के अवैध संबंध थे। 

Source link

Show More
Back to top button