Swachh Survekshan Awards: छठी बार नंबर वन का पुरस्कार लेकर शहर लौटे महापौर, जमकर हुआ स्वागत

बता दें कि लगातार अपनी उपलब्धियों से देशभर में अलग पहचान रखने वाले इंदौर ने स्वच्छता में परचम बरकरार रखा है। इंदौर से मुकाबले में दूर-दूर तक कोई शहर नहीं है। स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरस्कार लेकर रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित निगम और प्रशासन के अफसर, 19 सीएसआइ और सफाई मित्र इंदौर लौटे हैं। स्वागत के बाद जुलूस निकाला गया।
Swachh Survekshan Awards: छठी बार नंबर वन का पुरस्कार लेकर शहर लौटे महापौर, जमकर हुआ स्वागतhttps://t.co/9uzNaqmssx#indore #madhyapradesh #cleancityindore #swacchsurvekshan pic.twitter.com/3p30Lo9EWb
— dinesh sharma (@dineshs66793496) October 2, 2022
यह जुलूस इंदौर एयरपोर्ट से आरंभ हुआ। बड़ा गणपति, जवाहर मार्ग होते हुए राजवाड़ा पहुंचा। इस मार्ग पर जगह-जगह व्यापारी व सामजिक संगठन ने पुरस्कार लेकर लौटने वाले दल का स्वागत किया।
इंदौर के ख्यात क्रिकेटर, इंडियन स्वच्छता लीग में ‘इंक्रेडिबल इंदौरी’ टीम के कप्तान वेंकटेश अय्यर सम्मान स्वरूप झाड़ू लगाएंगे। उनके साथ उनकी मां और सिका स्कूल के कर्मचारी भी रहेंगे। निगम के एनजीओ की टीम भी साथ रहेगी। ये सभी स्कीम नंबर 54 में सड़क पर झाडू लगाएंगे।
सफाई मित्रों का होगा सम्मान
शहर का स्वच्छता में तमगा बरकरार रखने वाले सफाई मित्रों, घर-घर से कचरा एकत्र करने वालों का योगदान महत्वपूर्ण है। इसी के तहर उनका शहर की कई कॉलोनियों में उनका सम्मान किया जा रहा है। फलों से स्वागत और मिठाई से मुंह मीठा कराया जा रहा है। इंदौर के स्वच्छता में छक्का लगाने के बाद नगर निगम ने नया गााना लांच किया है। यह रविवार सुबह से शहरभर में निगम की कचरा गाड़ियों में बजने भी लगा है।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहरवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि लगातार छठी बार इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है। हमें अब स्वच्छता में नए आयाम तय करना है। वायु और जल की स्वच्छता पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छता के अलावा हम शहर को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में भी काम करेंगे।






