देश - विदेशस्लाइडर

पाकिस्तान की सबसे ज्यादा 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म The Legend of Maula Jatt आई करण जौहर को पसंद, डायरेक्टर को फोन पर कही ये बात

पाकिस्‍तानी की सबसे चर्चित फ‍िल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend of Maula Jatt) ने दुनियाभर में रिकॉर्ड कमाई की है। फिल्म के लिए डायरेक्टर और स्टारकास्ट की जमकर तरीफ भी हो रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म पाकिस्तानी रुपये में 200 करोड़ को पार कर चुकी है। अब खबर है कि भारतीय फिल्म मेकर करण जौहर ने भी यह फिल्म देखी है। फिल्म देखने के बाद करण जौहर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के डायरेक्टर बिलाल लाशारी को खास तरीके से बधाई दी। 

फ‍िल्‍म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तान की अब तक की सबसे महंगी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की दुनियाभर में तारीफ हुई है। अब फिल्म की तारीफ करने वालों में में करण जौहर भी शामिल हो गए हैं। ए एस पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ने द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट देखने के बाद फिल्म के डायरेक्टर को बधाई देने के लिए फोन पर बात की। वहीं, पाकिस्तानी आवाम भी इस बात से काफी खुश है कि करण जौहर जैसी हस्ती ने फिल्म की तारीफ की है।

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस गौहर राशीद ने इस बात का खुलासा किया कि भारत के मशहूर फिल्म प्रड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट फिल्म देखने के बाद बिलाल लाशारी को कॉल किया। गौहर राशीद ने कहा कि यह देश के लिए और फिल्म की टीम के लिए गर्व की बात है। किसी पड़ोसी देश के इतने बड़े फिल्म मेकर का पाकिस्तान की फिल्म की तारीफ करना अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। गौहर ने कहा कि यह फिल्म पाकिस्तानी संस्कृति को दर्शाती है, ऐसे में पड़ोसी देश के इतने बड़े फिल्म डायरेक्टर द्वारा फिल्म की तारीफ करना किसी मील के पत्थर से कम नहीं है। वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि करण जौहर ने यह फिल्म फवाद खान के लिए देखी है। 
फवाद खान कई भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘खूबसूरत’, ‘कूपर एंड सन्स’ जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है। कपूर एंड सन्स में उनके अभिनय को काफी तारीफ भी मिली थी। द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान और हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक, अली अजमत, फारिस शैफी और गौहर राशीद जैसे कलाकार हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button